नौकरी ढूंढ रहे हैं कैंडिडेट के लिए अच्छी खबर है.

 AIATSL में 400 से भी ज्यादा पद पर भर्ती निकाली है.

 जिसके लिए अभ्यार्थी ऑफिसियल साइट aasl.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

 इन पद पर कैंडिडेट का चयन वॉक-इन आधार पर होगा.

​रिक्ति विवरण: इस अभियान के अंतर्गत कुल 480 पद को भरा जाना है.

जिनमें ड्यूटी ऑफिसर, अथबा जूनियर ऑफिसर एवं अन्य पद शामिल हैं.

आयु सीमा: आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु पदानुसार 28/30/31/ 33/35/38/40/50/55 साल निर्धारित की गई है.

सैलरी: इन पद पर चयनित कैंडिडेट्स को पदानुसार 23,640 रुपये से लेकर 75,000 रुपये प्रत्येक महीने के बीच दिया जाएगा.