PSTET 2023: पंजाब स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस तिथि से तक भर दें फॉर्म » Sarkari Update

PSTET 2023: पंजाब स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस तिथि से तक भर दें फॉर्म

PSTET 2023: पंजाब स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस तिथि से तक भर दें फॉर्म

PSTET 2023 Registration: पंजाब स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जानिए किस तारीख के पहले भरा जायेगा है फॉर्म और क्या है पूरा प्रॉसेस.
PSTET 2023 Registration Begins: पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के अंतर्गत पंजाब स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है . वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं , वे PSTET 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पंजाब स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट का पता यह है – pstet2023.org. शेड्यूल में दी गयी जानकारी के तहत पीएसटीईटी 2023 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 18 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक एक्टिव रहेगा. यानी की आप इस दौरान इसके लिएआवेदन कर सकते हैं.

PSTET 2023
PSTET 2023

PSTET 2023 इस तारीख मैं होगी परीक्षा

PSTET 2023 पंजाब स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का आयोजन 12 मार्च 2023 के दिन किया जायेगा. इस एग्जाम में बैठने के लिए उम्मीदवार की कोई मिनिमम या मैक्सिमम एज लिमिट तय नहीं की गई है. वो उम्मीदवार जो डीएलएल कोर्स एवं बीएड कोर्स चयन कर चुके हैं या जो इन कोर्स में अपियर हो रहे हैं, वे उम्मीदवार इस परीक्षा को देने के लिए योग्य हैं.

आवेदन शुल्क कितना रहेगा

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए 1000 रुपये देने पड़ेंगे. यह राशि पे पर वन एवं टू के लिए सेपरेट देनी पड़ेगी. यही राशि दूसरे राज्य के कैंडिडेट्स के लिए फिक्स की गई है.

कैसे करें इसके लिए आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pstet2023.org पर जाना होगा .
यहां पर आपको होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर यह लिखा होगा – Punjab TET 2023 Registration Link. इस पर आपको क्लिक करना है।
ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिस पर आपको खुद को रजिस्टर कराना होगा एवं एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा.
अब आपको एप्लीकेशन फीस भर दें और फॉर्म को सबमिट भी कर दें.
अब फॉर्म को डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल लें.
आवेदन तभी पूरा मान जाएगा जब उम्मीदवार फीस जमा कर देंगे.
इसकी अधिक जानकारी के लिए आपको केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा हमारी इस पोस्ट तक पड़ने के लिए धन्यबाद और अगर आपका कोई भी सबाल हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं हमारी टीम आपका बहुत जल्द जबाब देगी .

Important Links

Home page new Click Here
Official Websitenew
Click Here

Letest Update

Originally posted 2023-02-20 10:08:07.

Leave a Comment