Kendriya Vidyalaya Teacher Recruitment 2023: केंद्रीय विद्यालय टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी समेत अन्य भर्ती परीक्षाएं इन तारीखों को होंगी » Sarkari Update

kendriya vidyalaya teacher recruitment 2023: केंद्रीय विद्यालय टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी समेत अन्य भर्ती परीक्षाएं इन तारीखों को होंगी

kendriya vidyalaya teacher recruitment 2023: केंद्रीय विद्यालय TGT, PGT, PRT,समेत अन्य भर्ती परीक्षाएं इन तारीखों को होंगी

kendriya vidyalaya teacher recruitment 2023शिक्षक रिक्ति परीक्षा तिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने केंद्रीय विद्यालयों में 13 हजार से अधिक टीजीटी पीजीटी पीआरटी और गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है।

एजुकेशन डेस्क। TGT, PGT, PRT और गैर-शिक्षण के लिए KVS परीक्षा तिथि 2023: केंद्रीय विद्यालयों में 13,404 शिक्षण पदों (TGT, PGT, PRT) और गैर-शिक्षण पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने देश के केंद्रीय विद्यालयों में 13 हजार से अधिक टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के तहत पहले चरण में होने वाली परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. संस्था द्वारा आज यानि 20 जनवरी 2023 को जारी कार्यक्रम के अनुसार पदों के अनुसार अलग-अलग घोषित तिथियों पर परीक्षाएं 7 फरवरी से 6 मार्च 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी.

kendriya vidyalaya teacher recruitment 2023
kendriya vidyalaya teacher recruitment 2023

kendriya vidyalaya teacher recruitment 2023 अधिसूचना पीडीएफ PDF ऑफिसियल डाउनलोड लिंक

kendriya vidyalaya teacher recruitment 2023 Exam Date : पदों के अनुसार ये हैं परीक्षा की तारीखें

kendriya vidyalaya teacher recruitment 2023 केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सहायक आयुक्त पद के लिए पहली गैर शिक्षण पद की परीक्षा सात फरवरी को होगी। इसके बाद आठ फरवरी को प्रधानाध्यापक पद के लिए और नौ फरवरी को उपायुक्त -प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा होगी। हालांकि, KVS परीक्षा तिथि 2023 के अनुसार, PRT (संगीत) की परीक्षा भी उसी दिन यानी 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी। वहीं टीजीटी की परीक्षा 12 से 14 फरवरी और पीजीटी की परीक्षा 16 से 20 फरवरी तक होगी। जबकि 20 फरवरी को ही वित्त अधिकारी, एई (सिविल) और हिंदी अनुवादक के गैर शिक्षण पदों की परीक्षा आयोजित की जाएगी.kendriya vidyalaya teacher recruitment 2023

kendriya vidyalaya teacher recruitment 2023 के अनुसार, PRT पदों के लिए परीक्षा 21 से 28 फरवरी तक आयोजित की जानी निर्धारित की गई है। इसके बाद जूनियर सचिवालय सहायक परीक्षा 1 से 5 मार्च तक आयोजित की जाएगी। हालांकि स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 की परीक्षा भी 5 मार्च को ही होगी। जबकि लाइब्रेरियन, सहायक अनुभाग अधिकारी और वरिष्ठ सचिवालय सहायक के गैर शिक्षण पदों के लिए परीक्षा छह मार्च को होनी है।

                                        Important Links

Home page new Click Here
Official Websitenew
Click Here

Also Read..

Originally posted 2023-01-21 08:34:44.

1 thought on “kendriya vidyalaya teacher recruitment 2023: केंद्रीय विद्यालय टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी समेत अन्य भर्ती परीक्षाएं इन तारीखों को होंगी”

Leave a Comment