Crpf admit card 2023 download direct link: असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और हेड कॉन्सटेबल पद के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
Crpf admit card 2023 download direct link : सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के अंतर्गत असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और हेड कॉन्सटेबल पदों के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड घोषित कर दिए गए हैं. इसमें दिए गए डायरेक्ट लिंक से कर सकते हैं डाउनलोड.
CRPF ASI Steno, HCM Exams 2023 Admit Card Out: सीआरपीएफ में निकले विभिन्न पदों के लिए परीक्षा का आयोजन बहुत जल्दी ही किया जाएगा. इनके लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) एवं हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) पद के लिए एडमिट कार्ड घोषित कर दिए गए हैं. वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में बैठ रहे हैं, वे ऑफिसियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा, जिसका पता यह है – crpf.gov.in.

Crpf admit card 2023 download direct link इस तारीक पर होगा एग्जाम
Crpf admit card 2023 download direct link स्टेनो एवं एचसीएम परीक्षा का आयोजन 22 फरबरी 2023 से 28 फरवरी 2023 के बीच में किया जाएगा. ये एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी . इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत से कुल 1458 पद भर जाएंगे. इनमें से 143 पद एएसआई (स्टेनो) के हैं अथबा 1315 पद हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) के भी हैं.
इन आसान स्टेप्स को करके ऐसे करें डाउनलोड
Crpf admit card 2023 download direct link एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यानी crpf.gov.in पर.
यहां ASI Steno एवं HCM एडमिट कार्ड का लिंक दिया होगा, (ऐसा जब होगा जब आपका एडमिट कार्ड आपको उपलब्ध हो जाएगा).
इस लिंक पर क्लिक करें. और ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। जिस पर आपको पोस्ट को सेलेक्ट करना है। और लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपको सीआरपीएफ एडमिट कार्ड कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा.
यहां से इसे चेक भी कर सकते हैं , और डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में लिखा है कि, “एएसआई (स्टेनो) एवं हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) परीक्षा -2022 के सभी केंडिडेट को सूचित किया जाता है कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए लिंक कुछ तकनीकी मुद्दों के कारण 15/02/2023 को सीआरपीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर होस्ट नहीं किया जा सका है . वही 20/02/2023 को उपलब्ध होगा. Crpf admit card 2023 download direct link उसी के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
Important Links
Home page ![]() |
Click Here |
Official Website![]() |
Click Here |
Letest Update
- CTET 2022 Answer Key And Result: सीटेट 2022 अभ्यर्थियो का इंतजार हुआ खत्म आंसर की और रिजल्ट की तिथियां हुयी घोषित
- SSC CGL Result 2023 Tier 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक।
- CISF Recruitment 2023
- Amazon Work From Home Online Form 2023, अमेज़न ऑफर वर्क फ्रॉम होम जॉब्स
- Anganwadi Notification 2023: आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, मिनी में बम्पर
- UP Board Exam News 2023 : छात्रो को हुआ बड़ा नुकसान अब ऐसे करनी होगी परीक्षा।
- JEE Mains 2023 Session 1 Result: सेशन वन के नतीजे घोषित, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से फटाफट करें चेक
- Indian Navy Recruitment 2023: नेवी में 10वीं पास के लिए नौकरी, चयन के लिए करना होगा ये काम
- UPSC CSE 2023 Notification: UPSC CSE सेवा परीक्षा की अधिसूचना पर बहुत बड़ा अपडेट, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन।
- PM Kisan New Verification Update 2023: वेरिफिकेशन करने के तुरंत बाद मिलेंगे 2000 रुपए, यहाँ से ई केवाईसी अपडेट करें-l
Originally posted 2023-02-20 20:08:23.