BPSC CCE 68th Prelims Answer Key In Hindi: 68वीं प्री परीक्षा की फाइनल आंसर-की घोषित , यहां दिए गए लिंक से करें डाउनलोड » Sarkari Update

BPSC CCE 68th Prelims Answer Key in hindi: 68वीं प्री परीक्षा की फाइनल आंसर-की घोषित , यहां दिए गए लिंक से करें डाउनलोड

BPSC CCE 68th Prelims Answer Key in hindi: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के अंर्तगत 68वीं प्री परीक्षा 2023 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से फटाफट करें डाउनलोड. यहां देखें नोटिस.

BPSC CCE 68th Prelims Answer Key in hindi बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वें प्रिलिमिनेरी कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन अथबा बीपीएससी सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा 2023 की फाइनल आंसर-की घोषित कर दी है. वे उम्म्मीद्वार जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – bpsc.bih.nic.in. उम्मीदवार यहां से जनरल स्टडीज की आंसर-की भी डाउनलोड किया जा सकता है . इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

BPSC CCE 68th Prelims Answer Key in hindi
BPSC CCE 68th Prelims Answer Key in hindi

BPSC CCE 68th Prelims Answer Key in hindi  इस तारीख पर हुई थी घोषित

BPSC CCE 68th Prelims Answer Key in hindi बीपीएससी सीसीई 68वीं प्री एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की 18 फरवरी 2023 के दिन घोषित हुई थी. इस आंसर-की पर उम्मीदवार से ऑब्जेक्शन आमंत्रित किए गए थे. इसी के आधार पर अब फाइनल आंसर-की घोषित हुई है. अब रिलीज हुई आंसर-की फाइनल है जिसे ऊपर पोस्ट मैं बताई गयी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

इस तारीक तक है मौका

कमीशनके द्वारा इस बारे में कहा था कि जिन प्रश्नों पर आपत्ति रिसीव हुई थी उन्हें चेक कर लिया गया है एवं एनालाइज करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज की गई है. इस बारे में अब और कोई भी ऑब्जेक्शन एक्सेपट नहीं किया जायेगा . लेकिन बाद में ये भी सूचना दी गई हैं को जो उम्मीदवार फाइनल आंसर-की से खुश नहीं हैं अथबा अपने जवाब के सपोर्ट में साक्ष्य पेश कर सकते हैं उन्हें आपत्ति करने का एक मौका दिया जाएगा. वे ईमेल के अंतर्गत से अपने ऑब्जेक्शन सबमिट कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आखरी तारीक 7 मार्च 2023 है.

नोटिस देखने के लिए इसमें दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक भी कर सकते है . आंसर-की देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जा सकते हैं .

इस परीक्षा के आवेदनों में सुधार के लिए खुली हुई विंडो

राजस्थान मिनिस्ट्रियल एंड सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के द्वारा रीट परीक्षा 2022 के आवेदनों में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये परीक्षा दी है , उनको अपने आवेदन के कुछ हिस्सों में सुधार करने का एक अबसरमिल रहा है.

अगर अभी भी एप्लीकेशन में कोई भी परेशानी रह गई है तो इस मौके का लाभ जल्दी उठाते हुए उसे दूर कर सकते हैं . इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी लेवल पर 48 हजार पद पर भर्ती होगी.BPSC CCE 68th Prelims Answer Key in hindi

Important Links

Home page new Click Here
Official Websitenew
Click Here

Letest Update

Leave a Comment